Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दाे अगस्त को सुबह 11 बजे वाराणसी, उत्तर प्रदेश से वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की जाएगी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 62 हजार 159 किसानों के खाते में 13 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।
उप संचालक कृषि रामचन्द्र भगत ने आज शुक्रवार काे बताया कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केवल कृषि फार्म पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर रहने वाले देश के लघु, सीमांत तथा दीर्घ कृषकों को हर 3 माह में 2000 रूपये के साथ सालाना 6000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 02 अगस्त 2025 को पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिला स्तरीय पीएम किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वय से बाजार पारा स्थित ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। यह कार्यक्रम ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जिले के किसानों एवं नागरिकों से जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने अथवा निकटतम आयोजित कार्यक्रम स्थल में सहभागी बनने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय