Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 31 जुलाई (हि.स.)। सावन शुक्ल सप्तमी के पावन अवसर पर गुरुवार को कर्रा गांव के देवी मंडप में धूमधाम से माता शीतला की पूजा-अर्चना की गई।
इस पूजा का आयोजन सदियों से होता आया है। देवी मां की पूजा पंडित योगेंद्र दास ने विधि-विधान कराई। यजमान के तौर पर भुपाल बडाईक शामिल हुए। पूजा-अर्चना के बाद बकरे की बलि दी गई।
मौके पर रघुनाथ बडाईक, करनो बडाईक, शौर्य राज बडाईक, गोकुल बडाईक, अमित, चिंटु, दुर्गा, मनोज महतो, नरेश महतो, सीताराम सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा