Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 31 जुलाई (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त आर रॉनिटा ने गुरुवार को ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने ईवीएम वेयर हाउस की विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की।
उन्होंने ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी से लिया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ईवीएम वेयर हाउस निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सीसीटीवी कैमरे और अन्य उपकरणों की स्थिति तथा रख रखाव का जायजा लिया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। वहां तैनात सुरक्षा बलों के लॉग बुक, अग्निशमन यंत्र का उपायुक्त ने निरीक्षण किया।
इस दौरान तैनात सशस्त्र सुरक्षा बलों को अपने कार्य और दायित्वों के प्रति सचेत और सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने ईवीएम वेयर हाउस परिसर में फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा