घबराने की जरूरत नहीं, सर्वे के लिए उड़ाए जा रहे ड्रोन : एसएसपी
एसएसपी अनुराग आर्य


बरेली, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के अलग-अलग इलाकों में उड़ते ड्रोन को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हुआ तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि डरने जैसी कोई बात नहीं है। यह ड्रोन सर्वे के लिए उड़ाए जा रहे हैं।

दरअसल कई जगहों से शिकायतें आईं कि अनजान ड्रोन इधर-उधर उड़ते नजर आ रहे हैं। इसके बाद बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि यह ड्रोन उत्तर प्रदेश भूस्थानिक निदेशालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से नदियों, अमृत योजना और नक्शा परियोजनाओं के तहत उड़ाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इन ड्रोन की मदद से सरकारी योजनाओं के लिए जरूरी भू-सर्वेक्षण किया जा रहा है। इस काम में निजी कंपनियां भी शासन की अनुमति से सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया वैध है और राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं का हिस्सा है।

एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों, सीओ और एएसपी को निर्देशित किया है कि वे क्षेत्र में लोगों को इस बारे में जागरूक करें और सुनिश्चित करें कि सर्वे कार्य में लगे किसी भी सरकारी या निजी संस्था को कोई परेशानी न हो।

पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर ड्रोन को लेकर कोई भी अपुष्ट या भ्रामक जानकारी साझा न करें। यदि किसी को कोई संदेह हो तो स्थानीय पुलिस से संपर्क करें। अफवाहों पर भरोसा न करें।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार