युवक की डूबने से मौत, जांच में जूटी पुलिस
युवक की डूबने से मौत, जांच में जूटी पुलिस


पूर्वी सिंहभूम, 1 अगस्त (हि.स.)। जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनीडीह गांव में शुक्रवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान माणिक महतो (37) के रूप में हुई है, जो गांव के अश्विनी महतो सहित अन्य ट्रैक्टर मालिकों के यहां चालक के रूप में काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार माणिक मानसिक तनाव में था और पिछले कुछ महीनों से नशे का आदी हो गया था। करीब दो साल पहले उसने पश्चिम बंगाल की एक युवती से विवाह किया था, लेकिन महज डेढ़ माह के भीतर उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई और कुछ महीने पहले तलाक दे दिया। इसी के बाद से माणिक लगातार अवसाद में रहने लगा था।

पुलिस के अनुसार घटना स्थल बोड़ाम से चुनीडीह होकर प्रखंड मुख्यालय तक जाने वाले पुलिया के नीचे बहने वाले नाले का क्षेत्र है। बताया गया कि बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव तेज था। शुक्रवार की सुबह माणिक वहीं नहाने गया था और इसी दौरान डूब गया। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा, तब किसी महिला की नजर नाले में उसके शव पर पड़ी और उसने शोर मचाकर ग्रामीणों को जानकारी दी।

बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना प्रतीत हो रहा है, लेकिन आत्महत्या या अन्य किसी पहलू से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस हर संभावित पहलु की गहनता से जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक