Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 1 अगस्त (हि.स.)। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में और एसआर रुंगटा ग्रुप की ओर से आयोजित 27वीं एसआर रुंगटा मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ शुक्रवार को बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य मैच रेफरी जगदीश जामुदा ने किया।
प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित की जा रही है। इसमें अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के बालक-बालिका एकल और युगल के साथ ही पुरुष और महिला एकल और युगल वर्ग भी शामिल हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 50 मुकाबले खेले गए, जो दर्शकों के लिए अत्यंत रोमांचक और प्रतिस्पर्धी रहे।
यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि इसके आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-13 बालक एकल वर्ग में अमन माझी ने हर्ष रंजन को 15-14, 15-13 से हराया, जबकि ओम साहू ने रोहन को 15-9, 15-3 से पराजित किया। अभिजीत पिंगुवा ने दिलीप पूर्ति को 15-7, 15-4 से हराया और पप्पू यादव ने सरोश अयान को 15-3, 15-2 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। अन्य विजेताओं में रोहन महतो, अरमान मारला, कबीर हेंब्रम, अमरदीप पूर्ति, सिद्धार्थ होनहागा और पप्पू यादव शामिल रहे।
वहीं अंडर-17 बालक एकल वर्ग में हर्षदीप बिरुवा ने जयवर्धन को 15-6, 15-5 से हराया। शिवचरण पूर्ति ने पीयूष राज को 15-7, 15-9 से शिकस्त दी। कमल पोद्दार, गौरव साहू, जीत कुमार डे, सौरभ लोहार और अंशुल कुमार गुप्ता ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।
चैंपियनशिप का समापन तीन अगस्त को होगा। फाइनल मुकाबलों के दौरान बतौर मुख्य अतिथि डीआईजी कोल्हान अनुरंजन किसपोट्टा उपस्थित रहेंगे और विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर एसोसिएशन के वरीय सदस्य शिवरतन जोशी, सुशील पुरती, राजेश बारी, संजय बिरुवा, मंसूर आलम, लक्ष्मी साह, बाड़ा सहित कई स्कूलों के खेल शिक्षक, खेल प्रेमी और शहर के अन्य लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक