Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 1 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज तेरापंथ भवन में तेरापंथ महिला मंडल की ओर से हरियाली तीज पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर राजस्थान को फारबिसगंज में उतार दिया।राजस्थान में श्रावण शुक्ला तीज को सिंधारा का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।इसी अवसर पर तेरापंथ भवन के जय सभागार में हरियाली तीज का रंगारंग कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ। मौके पर विभिन्न प्रकार के नृत्य, गेम्स, बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सोलह सिंगार प्रतियोगिता,नवयुवतियों के लिए साड़ी ड्रेपिंग की प्रतियोगिता के साथ लघु नाटिका का मंचन और गीत संगीत का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभा सेठिया ,सुधा बोथरा,समता दुगड़ एवं कल्पना सेठिया के द्वारा नमस्कार महामंत्र के स्मरण से किया गया।तत्पश्चात अध्यक्ष समता दुगड़ ने सभी आए हुए आगंतुक महिलाओं का स्वागत किया। सभी महिला मंडल की बहनों का माथे पर तिलक एवं हाथों में मोली बांधकर स्वागत किया गया। स्थानीय महिला मंडल के द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति की दी गई।
बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई,शिवाजी, हवा हवाई,जैन मुनि,डॉक्टर,राजस्थानी सेठानी,परी,राधाकृष्णा,देवी पार्वती के रूप में अपनी प्रस्तुति दी।
साड़ी के घटते हुए उपयोग को देखते हुए नवयुवतियों के लिए साड़ी ड्रेपिंग प्रतियोगिता भी रखी गई।यह प्रतियोगिता चार राउंड में चली और निर्णायक गण के द्वारा अंत में हरियाली क्वीन का ताज सुरभि बोथरा को पहनाया गया। प्रेक्षा गोलछा को सर्वश्रेष्ठ साड़ी ड्रेपिंग का पुरस्कार दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर