Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 31 जुलाई (हि.स.)। सरकार की योजनाओं को जमीन तक पारदर्शी तरह से पहुंचाने और लोगों की समस्याओं का निस्तारण करना हमारी प्राथमिकता में रहेगा। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी एवं कर्मचारी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं और शिकायतकर्ता पूरी तरह से संतुष्ट हो जाए इस पर हमारा ध्यान रहेगा। यह बात गुरुवार को मीडिया से वार्ता करते हुए नव आगंतुक जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष वर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि आईजीआरएस की शिकायतों को बहुत ही निष्ठा के साथ निस्तारित करते हुए शिकायतकर्ता से लगातार संपर्क बनाए रहना और पारदर्शी ढंग से उसे कार्रवाई से अवगत कराते रहना है।
बाढ़ को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि जल स्तर बढ़ रहा है। हमारी पूरी तैयारी है। बाढ़ चौकियों और राहत टीम भी सक्रिय है, इससे प्रभावित होने वालों के लिए खाद्य सामग्री भी तैयार है। राहत शिवरों एवं बढ़ के क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण और एक—एक घंटे पर जानकारी ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि गुरूवार सुबह कलेक्ट्रट में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया और जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी तरह से निष्ठा पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल