Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 31 जुलाई (हि.स.)। जिला स्थित चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल की नर्स भारती कुमारी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बुधवार रात गैलन भट्टी इलाके में स्थित उनके किराए के मकान से उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला। पति का दावा है कि भारती ने आत्महत्या की है, लेकिन मायकेवालों ने इसे हत्या करार देते हुए सीधे तौर पर पति और उसके दोस्त पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका भारती कुमारी चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के कुपोषण उपचार केंद्र में पोषाहार विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थीं। डेढ़ साल पहले उनकी शादी पुरुषोत्तम महतो से हुई थी। परिवार वालों के अनुसार, शादी के बाद से ही दंपति के बीच रिश्ते सामान्य नहीं थे और अक्सर झगड़े होते रहते थे।
घटना के दिन 30 जुलाई को भारती सामान्य रूप से अस्पताल में कार्य कर रही थीं और सहकर्मियों के अनुसार, उनके चेहरे पर कोई तनाव नहीं था। रात लगभग 8:30 बजे उनके पति ने भारती की बड़ी बहन नीलम कुमारी को फोन कर बताया कि भारती ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया है और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है। जब नीलम मौके पर पहुंची तो देखा कि भारती फंदे से झूल रही थीं और पति ने उन्हें नीचे उतार लिया था।
नीलम कुमारी का कहना है कि उनकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती, वह मानसिक रूप से बेहद मजबूत थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुरुषोत्तम ने एक बार कहा था कि वह भारती से इतना परेशान हो गया है कि उसकी हत्या कर सकता है।
मृतका के भाई ने भी चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए भारती के पति पुरुषोत्तम महतो और उसके दोस्त संजय महतो पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक