सड़क की स्थिति नहीं सुधरने पर विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी
रास्ता हाल सड़क का निरीक्षण करती विधायक पूर्णिमा साहू


पूर्वी सिंहभूम, 31 जुलाई (हि.स.)। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू ने गुरुवार को बाराद्वारी स्थित श्रेष्ठम से जानकी भवन तक की मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति का निरीक्षण किया।

इस दौरान विधायक ने सड़क की बदहाली और ट्रैफिक व्यवस्था की लापरवाही पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन और टाटा स्टील यूआईएसएल को चेतावनी देते हुए कहा कि सात अगस्त तक स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आठ अगस्त को वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगी।

निरीक्षण के दौरान टाटा स्टील यूआईएसएल रोड डिवीजन के हेड, साकची ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और सीतारामडेरा थाना की पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी। मौके पर ही विधायक पूर्णिमा साहू ने टेलीफोन पर टाटा स्टील यूआईएसएल के जीएम और ट्रैफिक डीएसपी से बात की और कहा कि इसमें अब और समय नहीं दिया जा सकता है। विधायक ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वे पहले भी उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक और टाटा स्टील प्रबंधन को लिखित रूप से अवगत करा चुकी हैं। सड़क निर्माण के लिए टाटा स्टील यूआईएसल से वार्ता भी हुई, लेकिन बारिश की बात बताकर देरी की जा रही है।

विधायक पूर्णिमा साहू ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सात अगस्त तक बांस-बल्ली से बना अस्थायी डिवाइडर हटाकर, स्थायी डिवाइडर बनना चाहिए। साथ ही सड़क पर बने गहरे गड्ढों की मरम्मत, टूटे नालों की सफाई और समतलीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्‍होंने कहा कि विधानसभा सत्र के समाप्त होने पर दोबारा निरीक्षण करने आएंगी।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, पवन अग्रवाल, रंजीत सिंह, अमित अग्रवाल, अरुण मिश्रा, मुरारी गोयल, मिथिलेश साव, दिलीप पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक