Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 31 जुलाई (हि.स.)। महिलाएं सृष्टि की सृजनकर्त्ता ही नहीं, समाज की दिशा तय करनेवाली नेतृत्वकर्त्ता भी हैं। वे संवेदनशीलता, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रही हैं। उक्त बातें बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने गुरुवार काे धमदाहा प्रखंड अंतर्गत किशनपुर बलुआ पंचायत के कुकरौन नं-02 में दीदी से दिल की बात कार्यक्रम में कही।
मंत्री ने कहा, “मैं खुद एक महिला हूं, इसलिए जनता से भावनात्मक जुड़ाव गहरा है। धमदाहा विधानसभा क्षेत्र की ताकत यहां की महिलाएं हैं। आपने मुझे जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, वही मेरी असली राजनीतिक शक्ति है।”
आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि “कुछ लोग भ्रम फैलाएंगे, पर मुझे विश्वास है कि मेरी दीदियाँ चट्टान बनकर मेरे साथ खड़ी रहेंगी और विरोधियों की साजिशें नाकाम होंगी।
मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि आज महिलाएं किसी पर आश्रित नहीं हैं। वे परिवार, समाज और देश तीनों को संभाल सकती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में महिलाएं पंचायत से लेकर विधानसभा तक नेतृत्व कर रही हैं।
कार्यक्रम में सरिता देवी, लाखो देवी, सुनीता देवी, निभा देवी, गीता देवी, पिंकी देवी, चिंता देवी, लालमुनि देवी, रूबी देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह