शव बरामद
शव बरामद


गुवाहाटी, 31 जुलाई (हि.स.)। गुवाहाटी के भरलुमुख पुलिस थाना क्षेत्र इलाके से एक व्यक्ति का शव बरामद किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि थाना क्षेत्र इलाके के फटासील जीएमसी बाजार के समीप एक व्यक्ति का शव देखे जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया है।

अंतिम सूचना मिलने तक पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान पप्पू के रूप में की है। हालांकि, शव की औपचारिक पहचान के लिए पुलिस जीएमसीएच के शव गृह में 72 घंटे के लिए रखेगी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी