Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 01 अगस्त (हि.स.)। असम सरकार द्वारा शुरू की गई अरुणोदय योजना के मद्देनजर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज कई बड़ी घोषणाएं की।
राजधानी के दिसपुर स्थित लोक सेवा भवन में शुक्रवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से अरुणोदय 3.0 शुरू होगा। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने संवाददाता सम्मेलन के जरिए अरुणोदय योजना के बारे में कुछ महत्वपूर्ण टिप्पणियां पेश की।
उन्होंने कहा कि अब से अरुणोदय योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले परिवारों को रसोई गैस खरीदने पर 250 रुपये की छूट मिलेगी।
अरुणोदय हिताधिकारी को मुख्यमंत्री का पत्र और किताबों का उपहार मिलेगा। नए पंचायत प्रतिनिधि या जिला आयुक्त के प्रतिनिधि यह पत्र और किताब प्रदान करेंगे। इस मौके पर उन्होंने अन्य कई बातों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश