29 अगस्त को असम दौरे पर आएंगे अमित शाह, नए राजभवन का करेंगे उद्घाटन
मिजोरम में शनिवार को असम राइफल्स के स्थानांतरण समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।


गुवाहाटी, 01 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 अगस्त को एक दिवसीय असम दौरे पर गुवाहाटी आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान शाह कई अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

इस दौरे का मुख्य आकर्षण राज्य की राजधानी में नवनिर्मित राजभवन का उद्घाटन होगा। इसके अलावा, शाह हाल में निर्वाचित एनडीए पंचायत सदस्यों के सम्मेलन में भी शामिल होंगे। इस अवसर पर इन सदस्यों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “29 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री गुवाहाटी में नए राजभवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे एनडीए पंचायत सदस्यों के सम्मेलन में भाग लेंगे, जो हाल के चुनावों में हमारी शानदार जीत के बाद आयोजित किया जा रहा है।”

शाह अपने दौरे के दौरान असम के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री गोलाप बरबोरा की जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत भी करेंगे। वे उसी शाम दिल्ली लौट जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश