लामडिंग से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद
लामडिंग से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद


होजाई (असम), 01 अगस्त (हि.स.)। लामडिंग और लंका पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लामडिंग आरक्षित वन क्षेत्र के नए बस्ती इलाके से भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार तड़के एक लग्जरी वाहन (एएस-01-डीटी-9634) से 24 साबुनदानी में छिपाकर लायी गयी हेरोइन बरामद की गयी। यह गाड़ी श्रीभूमि से होकर होजाई जिले के नीलबगान इलाके की ओर जा रही थी।

इस अभियान में होजाई जिले के मोराझार निवासी ताज उद्दीन, डबका के साबिर हुसैन और उदाली की रश्मिता बेगम को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त ड्रग्स की खेप उदाली पुलिस चौकी के नाका चेकिंग के दौरान पकड़ी गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मादक पदार्थों के स्रोत व इसके पीछे सक्रिय नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश