Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती द्वारा इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दोस्ती के झांसे में लेकर स्वयं के फ्लैट पर बुलाकर बंधक बना जबरन विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लूट व जबरन वसुली करने वाली गैग की युवती सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गैग द्वारा जयपुर के बाहर के जिलों के लड़कों को टारगेट जयपुर बुलाकर घटना करते है। जो बदनामी के डर से पुलिस के पास नहीं जाते। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर शहर राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती द्वारा इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दोस्ती के झांसे में लेकर स्वयं के फ्लैट पर बुलाकर बंधक बना जबरन विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लूट व जबरन वसुली करने वाली गैग की युवती प्रियंका उर्फ पिंकी निवासी कंचनपुर जिला धौलपुर हाल करौली,बापर्दा रणजीत सिंह निवासी आंगई जिला धौलपुर और बापर्दा पंकज सिंह निवासी आंगई जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी घटनास्थल पर सिर्फ टारगेट घटना के लिये ही आते है,बाकी अन्य जगह रहते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश