पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित लुटेरे


-सर्राफा व्यापारी से की थी लूटपाट

कानपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा एक लुटेरे के पैर पर गोली मारकर कुल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शातिरों ने सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। यह जानकारी गुरुवार को डीसीपी ईस्ट ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

गत सोमवार को चकेरी थाना क्षेत्र में रहने वाले सर्राफा व्यापारी रामेश्वर प्रसाद वर्मा के साथ महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलसहरी खाटूखेड़ा के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार छह बदमाशों ने नगदी और ज्वेलरी समेत 3.90 लाख रुपये की लूट घटना को अंजाम दिया था। यही नहीं,आरोपितों ने व्यापारी की स्कूटी और मोबाइल भी लूट ली थी। हालांकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर लुटेरे स्कूटी छोड़कर फरार हो गए थे।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस सर्विलांस टीम की सहायता से आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि घटना में शामिल दो शातिर महाराजपुर थाना क्षेत्र में देखे गए हैं। पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुंची और उनसे आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन शतिरों ने पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा की गई रक्षात्मक कार्रवाई में जूही निवासी राहुल के पैर पर गोली लग गयी, जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा लेकिन कुछ दूरी पर जाकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की निशानदेही पर तीसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस तरह से इस घटना में शामिल छह में से तीन आरोपितों राहुल, राज और भारत को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पकड़े गए शातिरों के पास से एक सोने की माला, लूटी हुई पूरी चांदी, लूटा गया मोबाइल, 11,500 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद हुई है। आरोपितों ने बताया कि वे सभी जुआ खेलने और नशे के आदी हैं। इसी के चलते इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अब इनके बाकी फरार तीन साथियों की तलाश कर रही है।

पकड़े गए आरोपित:-

राहुल सैनी निवासी सफेद कॉलोनी किदवई नगर कानपुर

निवासी जी ब्लॉक टीपी नगर कॉलोनी किदवई नगर

भारत बाल्मिकी निवासी बारादेवी मंदिर के पास थाना जूही कानपुर

फरार आरोपित:-

साहिल निवासी तोबेलाल का हाता थाना रायपुरवा

आयुष निवासी बसंत लाल का हाता थाना रायपुरवा

जीतू निवासी 48 क्वार्टर बाबू पुरवा कानपुर नगर

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप