Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 29 जुलाई (हि.स.)। पलामू टाइगर रिजर्व प्रशासन ने मंगलवार को विश्व बाघ दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू सहित कई गणमान्य शामिल हुए।
कार्यक्रम के तहत दोनों मंत्रियों ने पीटीआर क्षेत्र के जयगीर, लाटू, कुजरुम से विस्थापित किए गए ग्रामीणों से पुर्नवासित क्षेत्र पलामू के मेदिनीनगर सदर प्रखंड के पोलपोल में मुलाकात की और उन्हें दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की।
इसी बीच अतिथियों ने पुनर्वासित परिवार के बच्चों के लिए शुरू किए गए स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। मीडिया से बात करते हुए मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार गरीबों और समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए संकल्पित है, उसी के तहत ये कार्य हो रहा है। वहीं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने स्मार्ट क्लास की सराहना की।
विशेष डाक टिकट जारी
इसके बाद पलामू प्रमंडल के बेतला राष्ट्रीय उद्यान में इंटरनेशनल टाइगर डे के अवसर पर कार्यक्रम हुआ आयोजन। कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, विधायक रामचंद्र सिंह सहित वन विभाग के वरीय अधिकारी शामिल हुए। मौके पर वन्य जीव के संरक्षण के लिए सीसीटीवी संधारण के लिए पलामू टाइगर रिजर्व प्रशासन और सीसीएल के बीच एमओयू हुआ। भारतीय डाक के साथ भी करार पर हस्ताक्षर हुआ। कार्यक्रम में पीटीआर का नया लोगो और विशेष डाक टिकट भी जारी किया गया।
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि हमारी सरकार बेतला, पलामू किला, कमलदह झील, केचकी संगम समेत अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
वहीं मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि हम जंगल को बचाकर कोई परोपकार नहीं कर रहे हैं, अगर हमने बाघ को नहीं बचाया तो खुद को भी नहीं बचा पाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार