Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 30 जुलाई (हि.स.)।
पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़िशा गांव में मंगलवार रात खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भातकुंडा निवासी वरुण नायक उर्फ पुटू के रूप में की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खेत में अत्यधिक कीचड़ होने के कारण ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और वरुण ट्रैक्टर के नीचे दब गया। करीब चार घंटे तक वह कीचड़ में दबा रहा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार टीम के साथ पहुंचे और जेसीबी मंगवाकर ट्रैक्टर को हटवाया गया। तब जाकर शव को बाहर निकाला गया और चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक वरुण भालुकबिंदा गांव निवासी परिमल महतो का ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने के लिए जोड़िशा गया था। कीचड़ अधिक होने के कारण ट्रैक्टर पलट गया और वरुण की जान चली गई। हादसे के बाद वरुण का एक पैर और हाथ कीचड़ से बाहर दिखाई दे रहा था, जबकि बाकी शरीर ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ था।
घटना की खबर मिलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक