ख़राब मौसम की वजह से अमर नाथ यात्रा स्थगित, कई स्कूल व परीक्षणाएं भी स्थगित
ख़राब मौसम की वजह से अमर नाथ यात्रा स्थगित, कई स्कूल व परीक्षणाएं भी स्थगित


जम्मू, 30 जुलाई (हि.स.)। सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण आज पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा स्थगित कर दी गई है। श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 3.93 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जम्मू और कश्मीर ने साझा की है।

वहीं दूसरी ओर खराब मौसम के कारण पुंछ जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल आज 30-07-2025 को बंद रहेंगे, यह जानकारीमुख्य शिक्षा अधिकारी, पुंछ ने दी।

30 जुलाई 2025 को होने वाले कक्षा 12वीं के सभी पेपर जिनमें जीव विज्ञान/सांख्यिकी/राजनीति विज्ञान/लेखाशास्त्र शामिल हैं, कश्मीर और जम्मू दोनों संभागों के साथ-साथ लेह और कारगिल में खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह