Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत सभी ट्रेडो के लिए वित्तीय वर्ष 2025—26 में दस दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है। उसकी तिथियां घोषित कर दी गई है। आवदेन करने वाले अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों के साथ कार्यालय पहुंचें। यह जानकारी बुधवार को जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र प्रयागराज ने दी है।
जिला उद्योग प्रोत्साहन कार्यालय प्रयागराज द्वारा जारी सूचना के मुताबिक एससी, एसटी, ओबीसी प्रशिक्षण का कार्यक्रम की तिथि 1 अगस्त है। जबकि एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 अगस्त को है। इसी तरह विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ट्रेड दर्जी 4 अगस्त को है। हलवाई एवं टोकरी बुनकर के लिए 5 अगस्त निर्धारित किया गया है। लोहार, बढ़ई, नाई एवं राजमिस्त्री का प्रशिक्षण 6 अगस्त है। इसी तरह कुम्हार, सोनार, धोबी एवं मोची के प्रशिक्षण के लिए 7 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है। सभी योजनाओं एवं ट्रेड के लिए छूटे हुए अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 8 अगस्त को किया जाएगा।
प्रशिक्षण के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों पर स्कोर कार्ड के आधार पर चयन उक्त तिथियों पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र प्रयागराज उपायुक्त के कार्यालय 05 नया कटरा में सम्पन्न होगा।
जानें कौन—कौन से जमा करना है दस्तावेज
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। उन्हें अपने सभी दस्तावेज आधार कार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक, शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र की छाया के साथ समय से कार्यालय में उपस्थित हों।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल