केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने भारत में बाघ संरक्षण की उपलब्धियों को सराहा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने भारत में बाघ संरक्षण की उपलब्धियों को सराहा


भुवनेश्वर , 29 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बाघ संरक्षण के प्रति समर्पित वन्यजीव प्रेमियों को शुभकामनाएं दी हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रधान ने मंगलवार काे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट कर कहा कि केन्द्र सरकार के समग्र संरक्षण प्रयासों के चलते आज विश्व के 70 फीसदी से अधिक बाघ भारत में हैं। उन्होंने ओडिशा की विशिष्टता की भी सराहना करते हुए लिखा कि, “ओडिशा राज्य दुर्लभ मेलानिस्टिक (काले) बाघों का भी निवास स्थल है, जो दुनिया में और कहीं नहीं पाए जाते।” प्रधान ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवासों में संरक्षित रखने के लिए दिए जा रहे मार्गदर्शन में आइए हम सभी मिलकर बाघों के लिए सुरक्षित और समृद्ध आवास सुनिश्चित करने तथा इन शानदार प्राणियों के भविष्य की रक्षा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखें।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो