बरेली में नकली दवाओं पर बड़ी कार्रवाई: रिलायंस समेत कई मेडिकल स्टोरों पर छापा, संदिग्ध दवाएं सील
बरेली में मेडिकल स्टोर पर औचक छापेमारी करती औषधि विभाग की टीम। जांच के दौरान संदिग्ध दवाओं को किया गया सील।


बरेली में मेडिकल स्टोर पर औचक छापेमारी करती औषधि विभाग की टीम। जांच के दौरान संदिग्ध दवाओं को किया गया सील।


बरेली में मेडिकल स्टोर पर औचक छापेमारी करती औषधि विभाग की टीम। जांच के दौरान संदिग्ध दवाओं को किया गया सील।


बरेली, 29 जुलाई (हि.स.) । शहर में मरीजों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर अब प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है। मंगलवार को औषधि विभाग की टीम ने जिलाधिकारी के निर्देश पर बरेली के कई नामचीन मेडिकल स्टोरों और फार्मा कंपनियों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान टीम को कुछ जगहों से संदिग्ध दवाएं भी मिलीं, जिन्हें सील कर जांच के लिए भेजा गया है।

कार्रवाई औषधि विभाग के सहायक आयुक्त संदीप कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें औषधि निरीक्षक राजेश कुमार, अनामिका अंकुर जैन और उर्मिला वर्मा शामिल रहीं। टीम ने न्यू मेडिसिन प्वाइंट, मिशन हॉस्पिटल के पास स्थित रिलायंस मेडिकल स्टोर, सर्किट हाउस चौराहा पर यूनिक मेडिकोज, गली नवाबान में बरेली फार्मास्युटिकल्स, शास्त्री मार्केट स्थित अकाश हेल्थ केयर और गुनीना फार्मास्युटिकल्स पर एक साथ छापे मारे।

जांच के दौरान मेडिकल स्टोरों पर रखी दवाओं की गुणवत्ता, बिलिंग रजिस्टर और लाइसेंस की बारीकी से पड़ताल की गई। संदेह के आधार पर तीन दवाओं को सील कर उनके नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।

जांच रिपोर्ट के बाद होगी कड़ी कार्रवाई

औषधि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद अगर ये दवाएं नकली या घटिया गुणवत्ता की पाई जाती हैं तो संबंधित मेडिकल स्टोरों और फार्मा कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी से मेडिकल मार्केट में हड़कंप मच गया है।

अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि मरीजों को सुरक्षित और प्रभावी दवाएं उपलब्ध कराने के लिए आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार