गंदगी देख नगर आयुक्त का चढ़ा पारा, उठाया फावड़ा और कागजाें में सफाई दिखाने वाले अफसरों को लगाई फटकार
बरेली में निरीक्षण के दौरान खुद नाली की सफाई करते नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य।


बरेली, 29 जुलाई (हि.स.) । नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल तब खुली, जब मंगलवार को नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य जमीनी हकीकत देखने के लिए खुद मैदान में उतर आए। वार्ड 44, 56 और इस्लामिया इंटर कॉलेज के पास निरीक्षण के दौरान नालियों में गंदगी का अंबार देख उनका पारा चढ़ गया। अफसरों की झूठी रिपोर्टिंग और फर्जी फोटोग्राफ सामने आने पर नगर आयुक्त ने खुद फावड़ा उठाकर सफाई शुरू कर दी। यह नजारा देख निगम कर्मियों के होश उड़ गए।

निरीक्षण में पता चला कि फाइलों में नालियों की सफाई ‘पूर्ण’ दिखाई गई थी, जबकि मौके पर सिल्ट और कचरे से नालियां बजबजा रही थीं। नगर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी और संबंधित सफाई पर्यवेक्षकों को फटकार लगाई और मौके पर ही नोटिस थमा दिए। साथ ही 72 घंटे में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दे दिया।

नगर आयुक्त ने साफ कहा कि अब कागजों की सफाई नहीं, जमीनी हकीकत चलेगी। जो अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बारिश के मौसम में जलभराव की बढ़ती शिकायतों के बावजूद अफसर सिर्फ खानापूरी में जुटे रहे, जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाएं और यदि कहीं सफाई में लापरवाही दिखे तो नगर निगम की हेल्पलाइन पर तुरंत सूचना दें।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार