सड़क विवाद में लहराया लाइसेंसी पिस्टल, हथियार एवं 18 गोली जब्त
जेसीबी के पास पिस्टल ताने राजू रंजन सिंह


पलामू, 29 जुलाई (हि.स.)। मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर रोड नंबर-2 पर सड़क मरम्मत के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब राजू रंजन सिंह ने अपने पड़ोसी प्रमोद कुमार गुप्ता पर लाइसेंसी पिस्टल तान दी। घटना के दौरान दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज भी हुआ। प्रमोद कुमार गुप्ता के अनुसार, बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया था, जिसे जेसीबी मशीन से साफ करवाकर मिट्टी भरवायी जा रही थी। इसी दौरान विवाद उत्पन्न हुआ और राजू रंजन सिंह ने पिस्टल निकाल ली।

इस पूरे घटनाक्रम का प्रमोद कुमार गुप्ता ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जिसे उन्होंने साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपा। वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजू रंजन सिंह का लाइसेंसी पिस्टल और उसके पास मौजूद 18 गोलियां जब्त कर ली हैं।

शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योति रजवार ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि ऐसी परिस्थितियों में आम लोगों को किसी प्रकार का खतरा न हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की विधि सम्मत कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार