देवघर हादसे पर नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने जताया शोक
देवघर हादसे पर नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने जताया शोक


भुवनेश्वर, 29 जुलाई (हि.स.)। झारखंड के देवघर में कांवड़ियों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से श्रद्धालुओं की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री

नवीन पटनायक ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने शोक संदेश में कहा, देवघर, झारखंड में कांवड़ियों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से इतने लोगों की दुखद मौत की खबर से गहरा दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो