Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में मंगलवार को ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1.3 करोड़ रूपये की अवैध दवाएं जब्त की हैं। यह छापेमारी विभाग की इंटेलिजेंस टीम को मिली सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि एक आवासीय परिसर में बिना किसी लाइसेंस के बड़ी मात्रा में दवाएं जमा की जा रही हैं और उनकी बिक्री की जा रही है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार जांच टीम को वहां कई नामी कंपनियों की दवाएं मिलीं, जिन्हें बिना लाइसेंस बेचा और वितरित किया जा रहा था। जब टीम ने दस्तावेज मांगे तो वहां मौजूद व्यक्ति कोई वैध कागज नहीं दिखा सका। इनमें कुछ दवाओं के नमूने जांच के लिए सरकारी प्रयोगशाला में भेजे गए हैं, जबकि कुछ को असली या नकली साबित करने के लिए कंपनियों को भेजा गया है। बाकी बची दवाओं को जब्त कर लिया गया है और कोर्ट की मंजूरी के साथ आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस काम में और कौन-कौन शामिल है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार नकली या एक्सपायरी दवाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजधानी में इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर