तेज बारिश के बाद आईटीओ का निरीक्षण करने पहुंचीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कहा- अब जलभराव जल्दी हो रहा खत्म
रेखा गुप्ता


नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद आईटीओ इलाके में हुए जलभराव का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर लोगों से स्थिति के बारे में बात कर कहा कि पानी कुछ समय के लिए भरा, फिर निकल गया। यह सुधार सीवर और नालों की समय पर सफाई और सरकारी टीमों की निगरानी की वजह से संभव हुआ है। उनके साथ कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकार के समय में जलभराव घंटों बना रहता था, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। नई जल निकासी व्यवस्था और बेहतर तैयारी की वजह से पानी आधे घंटे में निकल गया। उन्होंने कहा कि यह उनकी सरकार की जमीनी स्तर पर की गई मेहनत का नतीजा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकारी टीमें सुबह से ही काम पर लगी हुई थीं और हर ऐसे इलाके की निगरानी कर रही थीं जहां जलभराव की आशंका होती है। अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि यह आकलन करें कि किस जगह कितनी देर तक पानी रुका और आगे सुधार के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।

स्थानीय लोगों से बातचीत में भी मुख्यमंत्री को बताया गया कि पहले जहां कई घंटों तक पानी भरा रहता था, अब वह जल्दी निकल जाता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दिल्ली को जलभराव और ट्रैफिक जाम से मुक्त करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर