Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुर्ग/रायपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। दुर्ग जिले के रायपुर से सटे अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमराव स्थित एनीकट में घूमने पहुंचे दो किशोर नहाने के दौरान खारून नदी के तेज बहाव में बह गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई। एक का शव बुधवार शाम को जबकि दूसरे किशोर का शव आज (गुरुवार)बरामद किया गया है ।
अमलेश्वर स्थित बटालियन के कमांडेंट नागेंद्र सिंह द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार रायपुर से छह दोस्त पाटन ब्लॉक के ग्राम जमराव स्थित एनीकट में घूमने पहुंचे थे। बुधवार शाम करीब चार बजे खाना खाने के बाद यशवंत हरपाल (16 वर्ष) और आशीष सरोज (15 वर्ष ) नहाने के लिए नदी में उतरे। इस दौरान खारून नदी में अचानक पानी के बढ़ने और तेज बहाव में वे बह गए । साथ के दोस्तों ने शोर मचाकर लोगों ने शोर मचाया । दुर्ग की टीम द्वारा देर रात तक चलाए गए रेस्क्यू अभियान में यशवंत का शव एनीकट से करीब 30 मीटर दूर बरामद कर लिया गया। गुरुवार सुबह 6 बजे एसडीआरएफ की 13 सदस्यीय टीम ने फिर से सर्च अभियान शुरू किया। लगभग साढ़े तीन घंटे के प्रयास के बाद आशीष सरोज का शव भी उसी जगह से करीब 30 मीटर दूर बरामद किया गया। मृतक आशीष रायपुर के बजरंग नगर का निवासी था।पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा