सूरजपुर पुलिस ने स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से बचने की दी जानकारी
सूरजपुर पुलिस ने स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से बचने की दी गई जानकारी


सूरजपुर पुलिस ने स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से बचने की दी गई जानकारी


सूरजपुर पुलिस ने स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से बचने की दी गई जानकारी


सूरजपुर पुलिस ने स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से बचने की दी गई जानकारी


सूरजपुर पुलिस ने स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से बचने की दी गई जानकारी


सूरजपुर पुलिस ने स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से बचने की दी गई जानकारी


सूरजपुर पुलिस ने स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से बचने की दी गई जानकारी


सूरजपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में साइबर, महिला, यातायात सुरक्षा एवं नशे से बचाव के लिए जिले की पुलिस के द्वारा व्यापक तौर पर जन जागरूकता अभियान चलाकर स्कूली छात्रों को इन विषयों पर जागरूक किया जा रहा है। आज शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में थाना जयनगर पुलिस के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल, पुलिस चौकी खड़गवां के द्वारा हाईस्कूल धरमपुर, पुलिस चौकी लटोरी ने हाईस्कूल करवां, थाना विश्रामपुर ने शासकीय हाईस्कूल, थाना रामानुजनगर ने हाईस्कूल परशुरामपुर, थाना भटगांव के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर जरही के स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से बचाव के लिए साइबर कॉप अभियान, महिला व छात्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस रक्षा टीम, नशे से दूरी है जरूरी अभियान नवजीवन, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने और जन जागरूक के लिए सुगम सफर अभियान इन चारों विषयों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बढ़ रहे साइबर अपराधों के सम्बन्ध में छात्राें काे जागरूक किया। इस दौरान उन्हाेंने बताया कि, किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते ऐसे मामलों में कार्रवाई की जा सके।

वहीं, साइबर अपराध से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसमें एटीएम कार्ड का प्रयोग करते समय अनजान व्यक्तियों से सहयोग लेने से बचने व अपने एटीएम पिन को छिपाकर प्रयोग करने से संबंधित जानकारी दी गई। वहीं, अनजान व्यक्ति के द्वारा फोन करके बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, एटीएम नम्बर पिन की जानकारी और ओटीपी मांगे ताे उसे कतई न दे। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शित किए जाने वाले लुभावने विज्ञापनों से प्रभावित होकर वस्तुओं के खरीदने से बचें या खरीदने से पहले विक्रेता की भलि-भांति सत्यापन करने और अपना प्रोफाइल लॉक रखने कहां। पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहने के निर्देश दिए। वहीं किसी भी कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए अधिकृत वेबसाइट में दिए गए हेल्पलाइन नंबर का ही प्रयोग करने के बारे में बताया गया।

पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि, गूगल से किसी भी कस्टमर केयर का नंबर सर्च न करें, नहीं तो आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। वहीं केवाईसी के नाम पर एनीडेस्क, टीम विवर, क्विक सपोर्ट, आदि ऐप्स डाउनलोड न करें। जालसाज इसके माध्यम से आपके मोबाइल कम्प्यूटर का एक्सेस लेकर धोखाधड़ी कर सकते हैं। इसलिए अनजान लिंक को कतई न खोलें, न ही किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर लिंक ओपन करें।

पुलिस के द्वारा सुरक्षित यातायात एवं जन जागरूकता के लिए सुगम सफर अभियान के तहत छात्रों को बताया गया कि, यातायात नियमों का पालन हमारे जीवन में सुरक्षा, व्यवस्था और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।

यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं और चोटों का खतरा कम होता है, सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चलता है और भीड़भाड़ कम होती है, यातायात नियमों का पालन करने से लोगों में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है और हम सभी की एक नैतिक कर्तव्य है जो सभी सड़क उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और सामंजस्यपूर्ण वातावरण बनाने में मदद करता है। पुलिस ने छात्रों से यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित आवागमन करने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलने, कार चलाने एवं बैठने पर सीट बेल्ट का उपयोग करने की जानकारी दी गई।

वहीं, नशे से दूरी है जरूरी अभियान नवजीवन के तहत पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से कहा कि, युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए समाज और पुलिस की साझेदारी का मजबूत प्रयास है। इसका मुख्य उद्देश्य किशोरों और युवाओं को नशे के नुकसान के बारे में जागरूक करना, उन्हें नशे से दूर रखना और जो पहले से नशे की चपेट में हैं, उन्हें सही परामर्श और उपचार के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय