Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोंडागांव, 25 जुलाई (हि.स.)। खनिज विकास निगम का अध्यक्ष बनाए जाने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी के मामले में कोंडागांव जिला कांग्रेस ने आर्थिक अनियमितताओं की आशंका जताते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो या भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से कराने की मांग की है। कांग्रेस ने यह मांग भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष कटारिया द्वारा स्वयं केशकाल थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से की है, जिसमें उन्होंने 40 लाख रुपये नगद देने की बात स्वीकार की है। इस संबंध में शुक्रवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कोंडागांव कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुधराम नेताम ने कहा कि भाजपा नेता के पास इतनी बड़ी राशि नगद में कहां से आई, यह जांच का विषय है। क्या यह रकम अवैध वसूली, भ्रष्टाचार या हवाला जैसे स्रोतों से जुड़ी है? दिल्ली और रायपुर में इतनी रकम का लेन-देन किन माध्यमों से हुआ, इसकी गहन जांच जरूरी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह मामला केवल ठगी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें हवाला और अन्य आर्थिक अपराधों की संभावनाएं भी जुड़ी हो सकती हैं। इसलिए इसकी जांच राज्य की स्वतंत्र एजेंसियों आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो या भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से कराना आवश्यक है।
ज्ञापन सौंपने के दाैरान बुधराम नेताम (जिलाध्यक्ष), झूमूकलाल दीवान (पूर्व अध्यक्ष), रितेश पटेल (महामंत्री), तरुण गोलछा (उपाध्यक्ष), सकुर खान (प्रदेश सचिव), नरेन्द्र देवांगन (कार्यकारी शहर अध्यक्ष), उमर मेमन (जिला सचिव), हेमा देवांगन (महिला कांग्रेस अध्यक्ष), नीलू देवांगन, लेखनी प्रधान, अंजू जोशी, रामनाथ नाग (जनपद सदस्य), सनी चोपड़ा, रूपेश गोस्वामी, बुधराम मरकाम सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे