Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं (सत्र 2025-26) में प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों के लिए द्वितीय प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। सूची विभाग की वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in पर उपलब्ध है। सूची में दर्ज विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु दस्तावेज़ों सहित निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
काउंसलिंग का आयोजन प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, गुढियारी, जिला रायपुर में 28 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक अनुसूचित जनजाति (एसटी) एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) के बालक वर्ग, अनुसूचित जनजाति (एसटी) एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) के बालिका वर्ग, अनुसूचित जाति (एससी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), सामान्य वर्ग के बालक-बालिका के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया गया है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट का अवलाेकन किया जा सकता है।
विद्यालय द्वारा जारी प्रवेश पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा निवास प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा स्थायी जाति प्रमाण पत्र वर्ष 2024-25 में कक्षा 8वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र, यदि परिवार नक्सल हिंसा से प्रभावित है तो संबंधित जिले के पुलिस अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र या शाला छोड़ने का प्रमाण पत्र, विद्यालय की मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सीय जांच प्रमाण पत्र, दिव्यांगता का प्रमाण पत्र (यदि हो), दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय