Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया, 24 जुलाई (हि. स.)। जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव तुर्कीपुर में अपने बहनोई को गोली मारने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव अटा की मड़ैया निवासी देवेंद्र दोहरे ने लगभग चार वर्ष पूर्व समीप में ही स्थित गांव तुर्कीपुर निवासी काजल से कोर्ट मैरिज की थी।जबसे काजल के परिजन उससे खुन्नस खाए हुए थे।मंगलवार की देर शाम देवेंद्र खाना खाकर घर से कुछ दूर सड़क पर टहल रहा था। तभी अचानक से आए उसके साले दीपक ने जान से मारने की नियत से उस पर फायर कर दिया।लेकिन फायर मिस हो गया इसी बीच जान बचाने के लिए देवेंद्र भागने लगा जिस पर दीपक ने उस पर दोबारा फायर किया गोली उसके कंधे में जा लगी और वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहयोग से उसे अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे कानपुर रिफर कर दिया गया। देवेंद्र के भाई अवनींद्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। सीओ अजीतमल एमपी सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार