Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर,25 जुलाई (हि.स.)। जनपद बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई हैं। यहां भारतीय सेना में तैनात जवान अमित सागर की उसकी लिव इन पार्टनर ममता ने गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की मां कांति देवी ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने ममता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अमरोहा जनपद के कोटा रजबपुर निवासी अमित सागर करीब 12 वर्षों से भारतीय सेना में कार्यरत था। वह नजीबाबाद के आदर्शनगर इलाके में ममता नामक महिला के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था। ममता की शादी पहले ही हो चुकी थी और वह मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली बताई गई है।
अमित की मां कांति देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 जुलाई को मकान मालिक ने उन्हें फोन कर अमित की हालत गंभीर होने की जानकारी दी थी। जब वे नजीबाबाद पहुंचीं तो अमित को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
शव को अमरोहा ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद कांति देवी ने ममता और उसके भाई योगेश को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया।
पुलिस ने ममता को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने आरोप लगाया कि अमित शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।
थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच गहराई से की जा रही है। ममता को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और उसके रिमांड की प्रक्रिया भी की जा रही है ताकि पूरे घटनाक्रम का सच सामने आ सके।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र