जमीन विवाद में हुई मारपीट के दौरान वृद्ध की मौत
प्रयागराज के नवाबगंज थाने की फोटो


प्रयागराज, 25 जुलाई (हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र के बुदौना गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस कहना है कि परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। हालांकि वृद्ध का कारण स्पष्ट न हो पाने की वजह से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि नवाबगंज के बुदौना गांव निवासी रामसकल विश्वकर्मा 76 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जगन्नाथ विश्वकर्मा की पड़ोसी से विवाद के दौरान हुई मारपीट के दौरान मौत होने की सूचना थाने को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा और उसका बेटा ​रवि विश्वकर्मा ने जमीन के विवाद को लेकर मारा—पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल