आर्थिक संकट से परेशान व्यक्ति ने परिवार को मौत की नींद सुलाकर की आत्महत्या
आर्थिक संकट से परेशान व्यक्ति ने परिवार को मौत की नींद सुलाकर की आत्महत्या


उदयपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। उदयपुर में शुक्रवार को एक हृदय विदारक घटना में दिलीप चितारा (40) नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी अलका (37) और दो बेटों, खुश (6) और मनवीर (4) की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। यह घटना शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के प्रभात नगर, सेक्टर-5 में हुई, जहां परिवार किराये के मकान में रहता था।

यह घटना तब सामने आई जब मकान मालिक रवि सचदेवा ने दिन भर दिलीप के घर से कोई गतिविधि न होने और बच्चों के दिखाई न देने पर ध्यान दिया। उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां दिलीप को फंदे से लटका हुआ पाया गया। आरंभिक तौर पर सामने आया कि उनकी पत्नी अलका की केबल वायर से गला घोंटकर हत्या की गई थी और दोनों बच्चों को कीटनाशक दिया गया था। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें दिलीप ने बताया कि वह कोविड-19 महामारी के बाद गंभीर आर्थिक संकट में था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। दिलीप हिरण मगरी में एक अचार और जनरल स्टोर का मालिक था, जो किराये पर था। पुलिस ने शवों को मुर्दाघर भेज दिया है और रिश्तेदारों को सूचित कर दिया है।

----

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता