हाथरस पुलिस ने स्कॉर्पियो से लाखों का गांजा पकड़ा
पुलिस ने काली स्कॉर्पियो से लाखों का गांजा पकड़ा


हाथरस, 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी रोकने के क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए से शुक्रवार को 115 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बाजार में इस गांजे की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है, जबकि एक आरोपित फरार हो गया।

सादाबाद थाना अध्यक्ष योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई की। सूचना थी कि एक काली स्कॉर्पियो में गांजा भरकर कुछ लोग जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने वाहन का पीछा किया। मुरसान थाना क्षेत्र के गांव नगला बाबू के पास पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोका। इस दौरान मुरसान पुलिस भी सामने से आ रही थी। आरोपित भागने में असफल रहे। पुलिस ने वाहन से 1.15 कुंतल गांजा बरामद किया और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। सीओ सादाबाद अमित पाठक ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद ही मामले की पूरी जानकारी सामने आएगी। सादाबाद पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का हिस्सा है। पुलिस अब आरोपितों से गांजे के स्रोत और वितरण नेटवर्क के बारे में जानकारी करने में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना