गरौठा सीओ काे लाइन का अतिरिक्त प्रभार मिला,तीन थानेदाराें के बदले कार्यक्षेत्र
गरौठा सीओ काे लाइन का अतिरिक्त प्रभार मिला,तीन थानेदाराें के बदले कार्यक्षेत्र


झांसी, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले में कानून व्यवस्था काे दुरुस्त रखने के लिए समय समय पर पुलिस विभाग में स्थानान्तरण किये जाते हैं। इसी क्रम में बीती देर रात एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने दो निरीक्षक समेत तीन थानेदारों के कार्यक्षेत्र बदलते हुए गरौठा क्षेत्राधिकारी को पुलिस लाइन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

एसएसपी ने उपनिरीक्षक शिवजीत सिंह को थानाध्यक्ष बरुआ सागर से हटाते हुए उन्हें पुलिस लाइन भेजकर गैर जनपद रवानगी कर दी है। शिवजीत सिंह का काफी समय पहले गैर जिला तबादला हो गया था। इसी क्रम में उपनिरीक्षक प्रकाश मिश्रा को बड़ागांव थानाध्यक्ष पद से हटाकर थाना सदर बाजार की जिम्मेदारी साैंपी गई है।निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी को पुलिस लाइन से बरुआ सागर थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह निरीक्षक संजय कुमार को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी बड़ागांव बनाया है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी आसमा वकार को गरौठा सर्किल के साथ पुलिस लाइन अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया