फतेहाबाद : मंदिर में शरारत करने से रोका तो मारी गोली, युवक की हालत गंभीर
फतेहाबाद। अस्पताल में उपचाराधीन युवक।


फतेहाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)। शिवरात्रि के अवसर पर बुधवार की रात रतिया क्षेत्र के गांव रत्ताखेड़ा के सरदूलगढ़ रोड पर बने शिव मंदिर में गांव रत्ता खेड़ा के एक 25 वर्षीय युवक कुलदीप को स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए तीन चार युवकों ने मंदिर में आकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने से कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रतिया के नागरिक अस्पताल में लाया गया लेकिन गंभीर हालत के चलते उसे हिसार रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर देर रात को ही नागरिक अस्पताल में डीएसपी नरसिंह, सिटी थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार कुलदीप की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। डीएसपी नरसिंह ने बताया कि गांव रत्ताखेड़ा में रात को धार्मिक कार्यक्रम के बाद गांव के कुलदीप को गोली मारने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थे लेकिन गंभीर हालत के चलते कुलदीप को रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि एक टीम हिसार कुलदीप के ब्यान लेने के लिए भेजी गई है। कुलदीप के ब्यान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव के ही विष्णु उर्फ डोगर व उसके दो-तीन अन्य साथियों का नाम सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव रत्ताखेड़ा में बुधवार को शिवरात्रि पर्व को लेकर गांव के सरदूलगढ़ रोड स्थित शिव मंदिर में हरिद्वार से कावड़ लेकर आने वाले कांवडिय़ों द्वारा शिवलिंग पर जल अर्पित करने का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान गांव का ही 25 वर्षीय कुलदीप पिछले कुछ दिनों की तरह कांवडिय़ो की सेवा कर रहा था। इसी दौरान गांव के विष्णु उर्फ डोगर, संदीप, बुधराम व हडौली गांव का एक युवक मंदिर में आए और मंदिर परिसर में कावडिय़ों और अन्य श्रद्धालुओं के साथ शरारत करने लगे। बताया गया है कि इस दौरान कुलदीप व अन्य ने विष्णु व उसके साथियों को शरारत करने से रोका, जिस पर दोनों में हल्की बहस भी हुई थी लेकिन धार्मिक पर्व में उमड़ी भीड़ को देखकर विष्णु अपने साथियों के साथ वहां से चला गया, मगर बाद में करीब 10 बजे हथियारों सहित मंदिर में आया। इस दौरान कुलदीप गांव के अन्य ग्रामीण सेवादारों के साथ धार्मिक कार्यक्रम के समापन के बाद साफ सफाई में लगा हुआ था, तो आते ही विष्णु ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिस्तौल से कुलदीप पर गोली चला दी। गोली कुलदीप के पीठ में लगी। इसके बाद काफी शोर मच गया। इसी बीच विष्णु अपने साथियों सहित मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने कुलदीप को संभाला और उसे घायल अवस्था में रतिया नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन गंभीर हालत होने के चलते उसे हिसार रेफर कर दिया गया। डीएसपी नरसिंह ने बताया कि घायल कुलदीप का हिसार के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा पुलिस टीम कुलदीप के बयान लेने के लिए भेजी गई है। फिलहाल जिन युवकों के नाम सामने आए हैं, उनको पकडऩे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जो युवकों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा