धनबाद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपितों को चोरी करते रंगेहाथ दबोचा
धनबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को चोरी करते हुए रंगेहाथ दबोचा है। ये आरोपित चोरी की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस को देखकर भागने के क्रम
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दृश्य


धनबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को चोरी करते हुए रंगेहाथ दबोचा है। ये आरोपित चोरी की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

पुलिस को देखकर भागने के क्रम में एक आरोपित का हाथ टूट गया। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी कई मामलों में संलिप्त हैं और उनके पास से पांच लाख का गहना बरामद किया गया है।

पुलिस ने मामले की जांच के बाद चारों आरोपियों को आज जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि ये आरोपित सरायढेला थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में नामजद थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही थी।

सरायढेला थाना की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन आरोपितों को दबोचा। पुलिस ने बताया कि ये आरोपित चोरी की योजना बना रहे थे और उनके पास से कई संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की गई हैं।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें। पुलिस का कहना है कि वे लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा