तेज रफ्तार हाइवा ने माेटरसाइकिल काे मारी टक्कर, माेटरसाइकिल सवार दो गंभीर
कोंडागांव, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बनियागांव में आज रविवार दोपहर को एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने सामने से आ रही एक माेटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में जहां माेटरसाइकिल सवार दाे लाेग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, घ
दुर्घटना स्थ्ल राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बनियागांव


कोंडागांव, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बनियागांव में आज रविवार दोपहर को एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने सामने से आ रही एक माेटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में जहां माेटरसाइकिल सवार दाे लाेग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कोंडागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव जिले के बनियागाव नेशनल हाईवे 30 पर हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार हाइवा की माेटरसाइकिल के साथ टक्कर हो गई, इस घटना में माेटरसाइकिल सवार युवक एवं पीछे बैठी बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को आस-पास के लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। जहां पर दोनों घायलों की हालत नाजुक बताया जा रहा है। घटना के बाद हाइवा वाहन लेकर फरार हो गया, पुलिस घटना की जांच कर रही है। दाेनाें घायलाें की पहचान नहीं हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे