Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 7 दिसंबर (हि.स.)। पलामू के विश्रामपुर थाना पुलिस ने तोलरा-लालगढ़ मुख्य मार्ग पर एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार सवार युवक को पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। दो मौके से भागने में सफल रहे। जिले की एसपी रिष्मा रमेशन ने रविवार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी यह जानकारी।
पुलिस के अनुसार छह दिसंबर को हर दिन की तरह तोलरा-लालगढ़ मुख्य मार्ग पर एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में रात 10:40 पर तोलरा की ओर से आ रही एक उजले रंग की कार पुलिस टीम को देखकर वापस उसी दिशा में भागने की कोशिश करने लगी। पुलिस कर्मियों ने दौड़कर कार को रोका, लेकिन उससे पहले ही ड्राइवर सीट के बगल में एवं पीछे बैठे एक-एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति की संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो उसकी कमर से एक पिस्तौल बरामद हुई। उसकी पहचान गुंजन मिश्रा के रूप में हुई। वह विश्रामपुर के नौगढा ओपी के ग्राम अमवा का रहने वाला है, जबकि फरार लोगों की पहचान अमवा के रोहित मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा एवं नौगढा के गुप्तेश्वर सिंह उर्फ गुप्ता सिंह के रूप में हुई है। पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है। रविवार को पिस्टल के साथ गिरफ्तार गुंजन मिश्रा को न्यायिक में भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार