उरई में मेडिकल कालेज के 8 नर्सिंग आवासों को बनाया निशाना, करोड़ों की ज्वेलरी व नकदी चोरी
उरई, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में रविवार को चोरों का आतंक देखने को मिला, जहां चोरों ने एक साथ मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 7 नर्सिंग स्टाफ के घर पर ढाबा बोलते हुए करोड़ों रुपए की ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार
मेडिकल कॉलेज में चोरी


उरई, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में रविवार को चोरों का आतंक देखने को मिला, जहां चोरों ने एक साथ मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 7 नर्सिंग स्टाफ के घर पर ढाबा बोलते हुए करोड़ों रुपए की ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गए । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई ।

उरई कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में बने सरकारी आवास में रहने वाली नर्सिंग ऑफिसर पुष्पा पाल, फार्मासिस्ट घनश्याम पांडे, नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा भट्ट, शिवानी गुप्ता, मार्शलीन, रितु भाटी, गायनिक डॉक्टर शिल्पी के घर चोरों ने धावा बाेल दिया। इन घर में रखी ज्वेलरी नगदी लेकर रफू चक्कर हो गए। पीड़ित जनाें काे इस बारे में तब जानकारी मिली जब रात्रि के समय सभी लोग ड्यूटी से लौटकर सुबह अपने आवास पर पहुंचे । उन्होंने आवास के दरवाजे टूटे हुए तथा सामान बिखरा हुआ पड़ा देखा और घराें में रखे हुए ज्वेलरी और नकदी भी गायब थी। स्टाफ ने तत्काल इसके बारे में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के साथ पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही मेडिकल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तकदीर में जुड़ गई । फिलहाल पुलिस मेडिकल कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से घटना के बारे में खुलासा करने की बात कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा का कहना है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा