Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। सरकारी विद्यालयों में बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाली रसोइया संयोजिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन करने का फैसला लिया है। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चार दिवसीय धरना-प्रदर्शन और घेराव का कार्यक्रम तय किया गया है।
इसको लेकर रविवार को धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम, गोल्फ ग्राउंड में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला रसोइया संयोजिकाएं शामिल हुईं।
बैठक में मौजूद महिलाओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे वर्षों से सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए भोजन बनाकर सेवा दे रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है और कई जरूरी सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है।
महिलाओं का कहना है कि सरकार एक ओर घर बैठी महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये दे रही है, लेकिन जो महिलाएं रोज स्कूलों में मेहनत कर रही हैं, उन्हें आज भी उचित सम्मान और अधिकार नहीं मिल पा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा