Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हजारीबाग, 7 दिसंबर (हि.स.)। बरही थाना क्षेत्र में पिछले दिनों करियातपुर से चोरी हुए पिकअप वाहन (जेएच 12ए-7419) तथा जेनरेटर चोरी मामले का पुलिस ने सफल खुलासा कर लिया है। मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी की गई कीमती सामग्रियों के साथ पिकअप वाहन का चेसिस बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर 2025 की रात करियातपुर स्थित गोदाम से पिकअप वाहन, लोड साउंड सिस्टम और जेनरेटर की चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। वाहन मालिक राज कुमार भगत की लिखित शिकायत पर बरही थाना में मामला दर्ज किया गया था। घटना का तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने जांच तेज की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी किया गया पिकअप वाहन सप्तरी, नेपाल ले जाकर बेच दिया गया था। मुख्य संदिग्ध उदय कुमार को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। पूछताछ के आधार पर रविवार को चोरी की गई कई सामग्रियां बरामद कर ली गईं हैं। पुलिस मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार