Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 7 दिसंबर (हि.स.)।
पश्चिमी सिंहभूम जिला में रविवार को जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जेकेएआई) झारखंड, पश्चिमी सिंहभूम के तहत संचालित चाईबासा ब्रांच की सीनियर ब्राउन बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा संत जेवियर कल्याण केंद्र के कम्युनिटी हॉल में उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान किहोन, काता, कुमीते, शारीरिक क्षमता और मौखिक परीक्षा के आधार पर प्रतिभागियों का आकलन किया गया।
ग्रेडिंग प्रक्रिया का संचालन जेकेएआई झारखंड के अध्यक्ष एवं मुख्य कराटे प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह (ब्लैक बेल्ट 6वीं डॉन, जापान) ने किया। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में सेंसाई निरंजन कुमार दास और सेंपाई अंशु विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा।
लगभग 32 कराटेकारों ने विभिन्न स्कूलों का प्रतिनिधित्व करते हुए परीक्षा में हिस्सा लिया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में स्नेहा सोय, श्रेयसी कुंकल और सोनी मछुवा शामिल रहीं। प्रतिभागी स्कूलों में संत जेवियर कल्याण केंद्र चाईबासा, संत जेवियर बालक विद्यालय, संत जेवियर लुपंगुटू, संत जेवियर इंग्लिश स्कूल, डीएवी स्कूल और संत विवेका स्कूल शामिल थे।
ग्रेडिंग में तृतीय क्यू ब्राउन बेल्ट के लिए हेम जामुदा, परिधि बोयपाई, दिव्यानी तिरिया, सलोनी मुंडरी, लक्ष्मी हेंब्रम समेत कुल 21 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए। द्वितीय क्यू ब्राउन बेल्ट में गौरव महतो, हर्षिता बिरूली, निर्मला हेंब्रम और वैदिका सहाय सफल रहीं। प्रथम क्यू ब्राउन बेल्ट प्राप्त करने वालों में रूबेन हेरेंज, स्नेहा सोय, प्रेम बिरुवा, लॉरेंस पूर्ति और आफसिन फातिमा शामिल रहे।
जूनियर कलर बेल्ट श्रेणी में पंकज पाड़िया, अमृता मुखी, अमृत मुखी, स्नेहा प्रजापति, देवेश राम प्रजापति और जीत सवैंया ने सफलता हासिल की।
जेकेएआई झारखंड के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने परीक्षा के सफल आयोजन की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक