सेना ने सीमांत जनपद के गो-गांव को लोकार्पित किए सामुदायिक भवन
पिथौरागढ़/धारचूला, 07 दिसंबर (हि.स.)। सेना की कुमाऊं स्काउट्स बटालियन ने उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला ब्लॉक के दुर्गम एवं उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित गो-गांव के लोगों की मुश्किलों को दूर करने की मुहिम के तहत एक सामुदायिक भवन लोक
Indian Army dedicates single building in Goa village


पिथौरागढ़/धारचूला, 07 दिसंबर (हि.स.)। सेना की कुमाऊं स्काउट्स बटालियन ने उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला ब्लॉक के दुर्गम एवं उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित गो-गांव के लोगों की मुश्किलों को दूर करने की मुहिम के तहत एक सामुदायिक भवन लोकार्पित किए। सामुदायिक भवन बनने से क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग पूरी हुई है।

यह भवन ग्रामीणों के लिए सामाजिक समारोहों,सांस्कृतिक कार्यक्रमों,ग्राम सभाओं और आजीविका-संबंधी गतिविधियों के संचालन का एक केंद्रीकृत एवं सुरक्षित स्थल प्रदान करेगा। इसके निर्माण से न केवल स्थानीय समुदाय की दैनिक आवश्यकताओं में सहूलियत बढ़ेगी बल्कि क्षेत्र के समग्र सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी। सामुदायिक केंद्रों का इस्तेमाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सामाजिक कार्यक्रमाें के लिए किया जाएगा। इलाकों में बुनियादी सुविधाएं जुटाने के लिए सेना लगातार कोशिशें कर रही है। अब इन गांवों के लोग आर्थिक रूप से भी मजबूत होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष दरियाल