शिवपुरी : सांसद खेल महोत्सव के प्रथम दिन खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
युवाओं में फिटनेस और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदम शिवपुरी, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करेरा तहसील में ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह द्वारा आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव’ का आगाज उत्साहपूर्ण माहौल के बी
Image


Image


Image


युवाओं में फिटनेस और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदम

शिवपुरी, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करेरा तहसील में ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह द्वारा आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव’ का आगाज उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुआ। करेरा के शासकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित इस खेल महोत्सव के प्रथम दिवस के कार्यक्रम रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुए। इस आयोजन ने न केवल स्थानीय युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि उन्हें ‘फिट इंडिया’ अभियान से जुड़ने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

युवाओं में दिखा जोश, विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर लिया भाग

करेरा विधानसभा क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों से आए युवाओं ने खेल महोत्सव के पहले दिन उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। सुबह से ही खेल मैदान में खिलाड़ियों और दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। खेल मैदान में उत्साह का ऐसा वातावरण था जिसने आयोजन को और भी जीवंत बना दिया। पहले दिन खिलाड़ियों के बीच दौड़ प्रतियोगिताएँ, रज्जु-खेच (रस्साकशी), खो-खो और कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग दर्शकों तक, सभी खेल मैदान में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। इसके साथ ही योगासन सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को मानसिक शांति, एकाग्रता और शारीरिक लचीलेपन के अभ्यास सिखाए गए।

गौरतलब है कि आगामी दिनों में क्रिकेट, कुश्ती, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बेसबॉल और मैराथन जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। बहुविध खेलों का यह समावेश इस महोत्सव को और भी आकर्षक और सर्वसमावेशी बनाता है।

बड़े पैमाने पर की गई व्यवस्थाएँ, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की रही सक्रिय उपस्थिति

खेल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बड़े स्तर पर व्यवस्थाएँ की गईं। सुरक्षा, चिकित्सकीय सहायता, पानी की उपलब्धता और खेल उपकरणों की उचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति ने यह सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। योगेन्द्र कुशवाह ने समन्वयक के रूप में पूरे आयोजन का संचालन संभाला। उनके साथ कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष शारदा रामस्वरूप रावत, मंडल अध्यक्ष वीनस गोयल, जिला पंचायत सदस्य अंशुमान रावत, पार्षद संजय नीखरा और विधायक प्रतिनिधि पवन निगोती विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और खेल महोत्सव की सामाजिक महत्ता को भी रेखांकित किया।

स्थानीय स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास

उल्‍लेखनीय है कि ‘सांसद खेल महोत्सव’ का उद्देश्य क्षेत्र में खेल के माहौल को मजबूत करना और युवाओं को बेहतर खेल अवसर उपलब्ध कराना है। ग्रामीण और छोटे कस्बों के युवा अक्सर बड़े खेल आयोजनों में शामिल होने से वंचित रह जाते हैं, ऐसे में इस प्रकार के आयोजन उनकी प्रतिभा निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि खेल व्यक्ति के संपूर्ण विकास का माध्यम हैं। यह न केवल शारीरिक मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि मानसिक अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच भी विकसित करते हैं। उनके अनुसार, आगामी वर्षों में इस महोत्सव को और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवा इससे जुड़ सकें।

‘फिट इंडिया’ पहल से जोड़ने की पहल

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने विशेष रूप से ‘फिट इंडिया’ अभियान का उल्लेख करते हुए युवाओं से नियमित व्यायाम, योग और खेल गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा ही स्वस्थ समाज और मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

आगे के लिए उत्साह, प्रतियोगिताएँ होंगी और रोमांचक

पहले दिन के सफल आयोजन के बाद खिलाड़ियों में आगामी प्रतियोगिताओं के लिए उत्साह स्पष्ट दिखाई दे रहा है। खेल महोत्सव के दूसरे और तीसरे दिन करेरा और आसपास के क्षेत्रों से और भी अधिक प्रतिभागियों के आने की संभावना है। आयोजक समिति का लक्ष्य है कि बेहतर व्यवस्था, निष्पक्ष निर्णय और खेल भावना के साथ इस महोत्सव को करेरा तहसील का एक यादगार कार्यक्रम बनाया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा