Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 7 दिसंबर (हि.स.)। पलामू के रामगढ़ में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्थापित करने की मांग की गई है। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने रविवार को जनजातीय कार्य मंत्रालय की सचिव रंजना चोपड़ा को पत्र लिखकर एवं नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन मंत्रालय कक्ष में व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर आग्रह किया है।
सांसद ने कहा है कि रामगढ़ प्रखंड में बड़ी संख्या में अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं, लेकिन गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा के अभाव में स्थानीय विद्यार्थियों को गंभीर शैक्षिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की स्थापना से न केवल शैक्षणिक अवसरों का विस्तार होगा, बल्कि ड्रॉपआउट दर में कमी आएगी और आदिवासी समुदायों के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को आधुनिक शैक्षणिक सुविधाएं, समग्र विकास का वातावरण एवं उत्कृष्ट शैक्षिक परिणाम उपलब्ध कराना है। इसलिए रामगढ़ प्रखंड में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की स्थापना अत्यंत आवश्यक और समय की मांग है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार