Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नवादा, 7 दिसंबर (हि.स.)।नवादा नगर के रामनगर मोहल्ले में रविवार को हुई एक हत्या की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। 20 वर्षीय युवक विपुल कुमार उर्फ प्रशांत कुमार की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर की गई निर्मम हत्या ने लोगों में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिससे आम नागरिकों में रोष व्याप्त है।
मृतक के पिता बबलू सिंह ने बताया कि विपुल अपने दो दोस्तों के साथ घर के बाहर चौराहे पर खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान अचानक लगभग 10 की संख्या में अपराधी लोहे के रॉड लिए वहां पहुंचे और बिना किसी कहासुनी के हमला शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले से विपुल के साथ मौजूद दोनों साथी डर के मारे भाग निकले, लेकिन हमलावरों ने विपुल को घेरकर उस पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। हमले की क्रूरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि युवक मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसडीपीओ हुलास कुमार ने कहा कि हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही सभी अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन